“New paheliyan in hindi with answer 2020 | majedar paheliyan
in hindi with answer 2020” dimagi paheliyan with answer , saral hindi paheliyan
with answers,tough hindi paheliyan with answer, bujho to jane hindi paheliyan
with answer, majedar paheliyan with answer, paheli in hindi with answer 2020, majedar
paheliyan in hindi with answer, hindi paheliyan for school with answer
इस प्रकार इस खेल में न केवल पहेली बूझने वाले का ही मनोरंजन होता है, बल्कि उत्तर देने वाला भी भरपूर आनंद प्राप्त करता है। और साथ ही पहली बूझने वाले तथा उत्तर देने वालेदोनों के ही ज्ञान की भी परीक्षा हो जाती है। प्रस्तुत पुस्तक ‘700 पहेलियां’ में शिविका गुप्ता एवं छवि गुप्ता ने बच्चों तथा बड़ों के लिए सरल एवं कठिन सभी प्रकार की पहेलियों का बृहत संकलन किया है। "majedar paheliyan in hindi with answer 2020 | New paheliyan in hindi with answer 2020"संकलन में 700 से भी अधिक रोचक पहेलियां संकलित की गई हैं। इन पहेलियों से न केवल मनोरंजन ही होगा, बल्कि ये ज्ञानवर्द्धन में भी सहायक सिद्ध होंगी
सुरेश अगर रीना का पिता है तो सुरेश, रीना के पिता का क्या है?
Ans:- नाम
राम रवि का भाई है। रेखा अतुल की बहन है, रवि,रेखा का पुत्र है, राम का रेखा से क्या रिस्ता है?
Ans:- पुत्र
एक ऐसा प्रश्न बताइए, जिसका उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिया जा सकता है ?
Ans:- क्या आप सो रहे हैं ?
गोल है पर गेंद नहीं, काच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता है पर सूरज नहीं, बताओ वो क्या है?
Ans:- बल्ब
खुशबू है पर फूल नहीं, जलती है पर ईर्ष्या नहीं, बताओ वो क्या है?
Ans:- अगरबत्ती
एक कटोरे में 8 केले पड़े हुए हैं, तो अगर आपने 5 केले उठा लिए, तो आपके पास कितने केले बचेंगे ?
Ans:- 5 क्यूंकि आपने 5 केले उठाये हैं।
एक बूढ़ा आदमी एक बकरी लेकर जा रहा था, तो किसी व्यक्ति ने उससे तीन सवाल पूछे ये बच्चे तुम्हारी कौन है,तुम्हारी उम्र कितनी है, यह बकरी कितने की है, बूढ़े ने तीनो सवालों का एक ही शब्द में जवाब दे दिया, बताओ वो शब्द क्या है ?
Ans:- 89
एक टैंक में 7 मछलियां है, अगर उसमें से 2 मछलियां मर जाये तो, टैंक में कितनी मछलियां बचेगी ?
Ans:- टैंक में 7 ही मछलियां बचेगी
एक पेड़ में एक ही पत्ती, ओ भी रंग बिरंग, करते सभी नमन हैं उसको, मन मे भरे उमंग ?
Ans:- झंडा।
कल्पना कीजिए आप एक अंधरे कमरे है और, आपको इस अंधरे कमरे से निकलना है, तो कैसे निकलेंगे ?
majedar paheliyan in hindi with answer 2020 | New paheliyan in hindi with answer 2020
Ans:- आप कल्पना करना बंद कर दीजिए।
मामा जी के नौ सौ गाय, रात चराये दिन बांध दिया जाय ?
Ans:- तारे
A और B में क्या अंतर है ?
Ans:- A स्वर जबकि B व्यंजन है
वो क्या है जो आता है, पर कभी पहुँचता नही ?
Ans:- Tomorrow आने वाला कल।
एक गाय के गले में 5 फिट की लंबी रस्सी बँधी हुई है, 15 फिट की दूरी पर चारा रखा गया है, वह चारे को कैसे खायेगी ?
Ans:- रस्सी गाय के गले मे बधी है, इसलिए चारा कही हो गाय आराम से कहा सकती है
खाली पेट, बड़ी मस्तानी, लोग कहें उसको, पानी की रानी, बताओ क्या ?
Ans:- नाव
गोपाल के माँ को चार पुत्र है, जिसमें एक का नाम सोमवार,दूसरा का नाम मंगलवार,तीसरे का नाम बुधवार है तो चौथा, पुत्र का नाम क्या है ?
Ans:- गोपाल
"Hindi Paheli 2019 | Sexy Paheli | Jakas Paheli | Hard Paheli with Answer | Paheli With Answer" एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ (Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer)। इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny) सवाल-जवाब भी कह सकते हैं। अगर आप Hindi Puzzles, Hindi Riddles की तलाश में हैं तो यह Website आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपके लिए रोज लेकर आते हैं पहेलियाँ ही पहेलियाँ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer (हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ)। तो मजा लीजिए इन सरल हिंदी पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये हिंदी पहेलियाँ कैसी लगीं। तो दोस्तो आप मेरी बातो पर गौर करे ताकि आप को हमारी बातो को समझे तो दोस्तो ये हमारा वेबसाइट की हर पोस्ट केवल 18 साल के ऊपर व्यक्ति देखे या पढ़े 18 साल के का लड़को या लड़कियों के लिए और भी पहेली यह है आप हमारी नई tag पर click कर के पढ़ सकते है.
एक पूरी तरह खाली Box में, आप कितने Apple भर सकते है?
Ans:- सिर्फ एक Apple, क्योंकि अगर आपने एक Apple रख दिया, तो वो Box पूरी तरह खाली नही रहेगा
यदि मैं आपके पिताजी के पुत्र की माता जी के, नाती की माता जी का पति लगता हूँ, तो बताइए कि हम आपके रिश्ते में क्या लगेंगे ?
Ans:- भाई (Brother)
मेरे नाना के पापा के बहन के बेटे के बेटे की बेटी, मेरे नाना के बेटी के बेटे क्या लगेगी?
Ans:- भाई-बहन
दो घरो मे आग लग गयी थी, एक अमीर के घर मे, एक गरीब के घर मे, आप बताईए पुलिस सबसे पहले किस घर की आग बुझाएगी ?
Ans:- किसी के घर नहीं, क्योंकि पुलिस आग नहीं बुझती बता सकते हैं।
एक लड़का एक लड़की से उसका नाम पूछता है, वो कहती है मेरा नाम मेरी कार की नम्बर प्लेट में छुपा है, कार का नम्बर था WV733N, लड़की का नाम बताइए?
Ans:- NEELAM
ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं, फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?
majedar paheliyan in hindi with answer 2020 | New paheliyan in hindi with answer 2020
Ans:- थर्मामीटर (Tharmameter)
पैर नहीं फिर भी चलती है, बताओ क्या ?
Ans:- घडी
पीली पोखर, पीले अंडे, जल्द बता नहीं मारूँ डंडे..!
Ans:- बेसन की कढ़ी
बिन बताये रात को आते हैं, बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं, बताओ तो क्या हैं ?
Ans:- तारे
सुबह सुबह ही आता हूँ, दुनिया की ख़बरें लाता हूँ, सबको रहता मेरा इंतजार, हर कोई करता मुझसे प्यार..!
Ans:- अख़बार
ऐसी कौन सी चीज है, जिसे बेहद ही नुकसानदेह माना जाता है, लेकिन फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है.!
Ans:- गुस्सा
एक ही माँ के दो पूत, दोनों की महान अलग करतूत, भाई को भाई से लाग, एक ठंडा दूसरा आग ?
Ans:- चाँद-सूरज
वह कौन-सा प्राणी है, जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है?
Ans:- जिराफ (क्योंकि जिराफ की जीभ 21 इंच की होती है, और वो अपनी जीभ से कान को भी साफ़ कर सकता है)
दो भाई लड़ते आपस में, शोर बहुत करते हैं, जो भी आकर पड़े बीच में, उसे पीस धरते है ?
Ans:- चक्की
साल के किस महीने में, एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?
Ans:- फरवरी
नाम उसका उल्टा-सीधा एक समान, न्याय दिलाना उसका काम, सही करे या गलत निर्णय, पर सब करते उसका सम्मान ?
Ans:- जज
न कभी होता है जन्म, न कभी होता है मरण, सब जीवों में आती-जाती, मैं अजर-अमर कहलाती ?
Ans:- आत्मा
दो अक्षर का उसका नाम, हिमालय से वह निकलती, ऐसी मान्या है साथियों, पाप वह सभी के धोती ?
Ans:- गंगा
दो अक्षर का मेरा नाम, हर चीज जलाना मेरा काम, सबको मैं डराती–भगाती, मिट्टी पानी से डर जाती ?
Ans:- आग
ऐसी कौन सी चीज़ है, जो पुरे गांव में घूमती है, मगर मंदिर में जाने से डरती है?
Ans:- चप्पल (Sandals)
एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है, कि एक ट्रक आ सकता है या जा सकता है, दो ट्रक वाले आमने-सामने आ जातें हैं, वे पुल को कैसे क्रास करेंगे ?
Ans:- ट्रक नही आ सकता पर ट्रक वाले आ जा सकते है
majedar paheliyan in hindi with answer 2020 | New paheliyan in hindi with answer 2020
एक बार भोजन कर लो, तुमको खूब खिलाऊँ, अगर दुबारा मुझको चाहो, काम नही मै आऊँ ?
Ans:- पत्तल
शरीर के किस भाग में कभी, पसीना नही आता ?
Ans:- आंख
ऐसी कौन-सी जगह है, जहां बहुत से लोग होते है, लेकिन फिर भी हर कोई अपने आप को, अकेला ही महसूस करता है ?
Ans:- एग्जाम हॉल (Exam Hall)
दो किसान लड़तें जाए उनकी खेती बढ़ती जाए ?
Ans:- स्वौटर की बुनाई
हरी डंडी लाल कमान,तोबा तोबा करे इन्सान बताओ क्या ?
Ans:- लाल मिर्ची
तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो शस्त्र बनु
अंत कटे तो ज्वाला ,मध्य कटे तो बनु मैं आन,
बोलो क्या हैं मेरा नाम ?
Ans:- आँगन
कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब आदमी दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है ?
Ans:- गोल गप्पे की दुकान
मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ, फूलों से निकलता हूँ , मखियाँ लेती चूस , तो बताओ मेरा नाम ?
Ans:- शहद
सुनना मेरा काम, रात को करता आराम, रात कोई होती आवाज,तुम्हे करता होशियार ?
Ans:- कान
कौन-सी चीज बच्चे को जवान और, जवान को बुढा बना देती है ?
Ans:- उम्र (age)
हम बीस लोग हैं, हर बार तुम हमारे सर काटते, हम फिर उग आते, तो बताओ नाम जाते जाते ?
Ans:- नाखून
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा न किराया दूँगी, घर के हर कमरे में रहूँगी, पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे, बताओ मैं कौन हूँ ?
Ans:- हवा
ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी करी लड़ाई फिर भी होती रोज पिटाई ?
Ans:- ढ़ोलक
पैसा खूब लुटाती हूँ, घर घर पूजी जाती हूँ, मेरे बिना बने ना काम, बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?
Ans:- माँ लक्ष्मी
मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खाले ?
Ans:- इलायची
एक नार तरवर से उतरी, सर पर वाके पांव, ऐसी नार कुनार को, मैं ना देखन जाँव ?
Ans:- मैना
चार पाँव पर चल न पाए, चलते को भी वह बैठाए ?
Ans:- कुर्सी
दिन में मुर्दा, रात में जिंदा ?
Ans:- दीपक
मेरा भाई बड़ा शैतान, बैठे नाक पर पकड़े कान ?
Ans:- चस्मा
एक जानवर रंग रंगीला, बिना मारे वह रोवे, उस के सिर पर तीन तिलाके, बिन बताए सोवे ?
Ans:- मोर
एक गुनी ने यह गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना, देखा जादूगर का हाल, डाले हरा निकाले लाल ?
Ans:- पान
कभी माँ है, कभी है बहना, पत्नी रूप में क्या कहना, दुनिया में जो हमको लाती, बूझो भला क्या जानी जाती ?
Ans:- नारी / औरत / स्त्री / महिला
मुन्नी की मम्मी के भाई, दूर गगन में हैं परछाई, चंदा से, उनका हो वर्णन, मम्मी बांधे राखी का बंधन ?
Ans:- मामा
एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं जिनका नाम है, मार्च, अप्रैल और मई, बिल्ली का नाम क्या है ?
Ans:- एक और क्या, (इसके दो उत्तर संभव है पहला “एक” और दूसरा उत्तर “क्या” हो सकता है, प्रश्न में कहा गया है एक बिल्ली के तीन बच्चे वहीं अंत मे कहा गया है बिल्ली का नाम क्या है?)
आप खाली पेट कितने केले खा सकते हैं?
Ans:- सिर्फ एक क्योंकि, एक खाने के बाद आप खाली पेट नहीं रहेंगे ।
माना की लड़की की उम्र 17 साल है, तो बताइये, उसके पापा का नाम क्या होगा ?
Ans:- माना
रमेश के पिता के 5 बच्चे.
1. भास्कर,
2. नीरज,
3. लोकेश,
4. ललित,
5 वें का नाम बताओ ?
Ans:- रमेश के पिता .. यानी रमेश पांचवा नाम हुआ
एक स्कूल में तीन दोस्त रहते थे,उनका नाम था, 1 हिंदी….2 अंग्रेजी…3 गणित, वे एक दिन बाहर घूमने गए अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया तो
1 हिंदी ने कहा मदद करो मदद करो
2 अंग्रेजी ने कहा हैल्प मी हेल्प मी
3 तो बताओ गणित ने क्या कहा ?
Ans:- Help us!! मदद करो (वैसे तो हिंदी, अंग्रेजी और गणित सिर्फ उन दोस्तों का नाम था इसका मतलब ये नही की वो सब उसी भाषा मे बात करें।तो गणित वाला हिंदी और अंग्रेजी दोनो में चिल्लाया होगा ताकि कोई तो समझे
1 आदमी ने 1 ऊंगली से 6 लोगों को 6 सेकण्ड में, उपर पहुँचा दिया…क्या वो…सुपरमेन था ? : नहीं…स्पाइडरमेन ? : नहीं…, रजनीकांत ? : नहीं…नहीं…नहीं…नहीं, तो वो कौन था ?
Ans:- Lift Man (लिफ्टवाला)
मैंने 20 को काट दिया,फिर भी,ना कानून तोडा ना खून किया,ऐसा तो मैंने क्या किया ?
Ans:- नाखून काटा
China के बीच मे क्या है? सोचो और बताओ ?
Ans:- " i".
Once again we have brought Hindi Puzzles with answer (Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer). We can also ask funny questions and answers to these Hindi puzzles. If you are looking for Hindi Puzzles, Hindi Riddles, then this website is for you because in it we bring you everyday puzzles puzzles, Funny Pheliyan in Hindi with Answer (Hindi Puzzles with Answer). So enjoy these simple Hindi puzzles and tell us how you got these Hindi puzzles. So friends, you look at my words so that you understand our words, then friends Friends, every post on our website, only 18 years old person can read orread the 18 year old boys or girls, this is the puzzle you can read and click on our new tag
कौन-सा इंग्लिश का वर्ड है, जो इंग्लिश में हमेशा Incorrectly, स्पेल किया जाता है ?
Ans:- Incorrectly
किस सवाल का जवाब, हर वक़्त बदलता रहता है ?
Ans:- समय क्या हुआ है ?
सभी खाली जगह में एक ही शब्द आएगा
… …तरसते थे एक …. के लिए, वो …. भी आया एक ….. के लिए, सोचा उस …. को रख लू हर …. के लिए, पर वो …. भी ना रूका एक …. के लिए
Ans:- पल
फल-फुल और छाया देता, साथ में देता लकड़ी, चोट चुपचाप सहन करुं, कोई मारे कितनी तगड़ी ?
Ans:- वृक्ष
ऐसी कौनसी चिज है जो फटने के बाद भी आवज नही करती है ?
Ans :- ढूध ( Milk )
"Hindi Paheli 2020 | Sexy Paheli | Jakas Paheli | Hard Paheli with Answer | Paheli With Answer" एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ (Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer)। इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny) सवाल-जवाब भी कह सकते हैं। अगर आप Hindi Puzzles, Hindi Riddles की तलाश में हैं तो यह Website आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपके लिए रोज लेकर आते हैं पहेलियाँ ही पहेलियाँ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer (हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ)। तो मजा लीजिए इन सरल हिंदी पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये हिंदी पहेलियाँ कैसी लगीं। तो दोस्तो आप मेरी बातो पर गौर करे ताकि आप को हमारी बातो को समझे तो दोस्तो ये हमारा वेबसाइट की हर पोस्ट केवल 18 साल के ऊपर व्यक्ति देखे या पढ़े 18 साल के का लड़को या लड़कियों के लिए और भी पहेली यह है आप हमारी नई tag पर click कर के पढ़ सकते है.
“New paheliyan in hindi with answer 2020 | majedar paheliyan in hindi with answer 2020” dimagi paheliyan with answer , saral hindi paheliyan with answers,tough hindi paheliyan with answer, bujho to jane hindi paheliyan with answer, majedar paheliyan with answer, paheli in hindi with answer 2020, majedar paheliyan in hindi with answer, hindi paheliyan for school with answer
1 Comments
Mujhe aap logo ki puzzles bahut hi pasand aai... Maine is page ko bahut enjoy kiya... apko ye puzzle bhi dek sakte ho ye bhi achi hai. https://youtu.be/nucnBG65tPM
ReplyDelete